मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यलय सभागार में पी एम सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के खाते में निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर प्रमुख शशि कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुभाषचंद्र यादव,कृषि समन्वयक सुमन सौरभ, सहायक तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार, किसान श्रीप्रसाद यादव, नारायण मेहता, नंदकिशोर मेहता, प्रमोद यादव ने संयुक्त रूप से किया।
अपने संबोधन प्रमुख ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना आज हर किसान को खेती करने में बेहतर कारगर साबित हो रहा है. सभी वक्ताओ ने एक स्वर में कहा कि इस योजना का सराहना करते हुए इस राशि का किसान सदयुपयोग कर रहे है। इसके लिए प्रखंड वासी ह्रदय से प्रधानमंत्री जी को बधाई देते है।
इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये किसान समेत पंचायत के किसान सलाहकार अमलेश कुमार ,उदय कुमार, संजीव कुमार,सदरे आलम,चंदन रजक,मनोज कुमार,मंजू कुमारी,मणिकांत कुमार आदि उपस्थित थे।
गम्हरिया में पी एम सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के खाते में निधि हस्तांतरण कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2020
Rating:

No comments: