पीड़ित नवनीत ने बताया कि हम घैलाढ़ बाजार से आवश्यक काम कर वापस घर आ रहे थे की श्रीनगर गढ़ी के समीप 2.30 बजे दिन में एक मोटर साईकिल पर 4 अपराधी घात लगाए हुए खड़े थे जैसे ही नजदीक पहुँचे की उक्त लोग मेरे गाड़ी के आगे खड़े हो गए, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।
गाड़ी रुकते उक्त लोगों ने पिस्टल सटा दिया तथा गाड़ी छीन कर दक्षिण दिशा परमानंदपुर के ओर भाग गए। जिस की सूचना तुरंत घैलाढ़ पुलिस को दी गई । लेकिन जल्दी फोन रिसीव नहीं किया गया कई वार फोन करने पर एक बार रिसीव किया तो कहा कि आवेदन दो उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. लगभग एक घंटा के बाद घैलाढ़ ए एस आई श्रवण कुमार थाना पुलिस बल के साथघटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन शुरू किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2020
Rating:


No comments: