पार्षद पुत्री मौत मामले में डीएम व एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज वार्ड पार्षद पुत्री ॠतिका का मृत शरीर बेंगा नदी में 12 दिसंबर के अहले सुबह पाया गया था. इस मामले की जांच करने के लिए आज शाम जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित रेलवे पुल के दक्षिण पहुंच कर घटनास्थल की जांच की. उनके साथ अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अजय नारायण यादव, मुरलीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष
धनेश्वर मंडल अपने दल बल के साथ मौजूद थे.

गौरतलब हो किपिछले दिनों 12 दिसंबर की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के बेंगा नदी रेलवे पुल के नीचे से नपं वार्ड 11 के पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिम्पल पासवान की छोटी पुत्री ऋतिका कुमारी (18 वर्ष) का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद शहर में आमलोगो के द्वारा तरह तरह की चर्चाएं आम हो गई थी। हालांकि शव बरामदगी के दिन ही ऋतिका के कथित प्रेमी कुमार आनंद उर्फ छोटू को पुलिस हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया है.


मामले में आज आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा योगेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद पुत्री ॠतिका हत्याकांड में आज घटनास्थल पर जिला पदाधिकारी एवं मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम एवं इंक्वेस्ट रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. इस मामले में एक लड़के को गिरफ्तार कर भेजा गया है. मामले के अन्य बिंदुओं की जांच के उपरांत ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. जांच चल रही है.


पार्षद पुत्री मौत मामले में डीएम व एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण पार्षद पुत्री मौत मामले में डीएम व एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.