धनेश्वर मंडल अपने दल बल के साथ मौजूद थे.
गौरतलब हो किपिछले दिनों 12 दिसंबर की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के बेंगा नदी रेलवे पुल के नीचे से नपं वार्ड 11 के पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिम्पल पासवान की छोटी पुत्री ऋतिका कुमारी (18 वर्ष) का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद शहर में आमलोगो के द्वारा तरह तरह की चर्चाएं आम हो गई थी। हालांकि शव बरामदगी के दिन ही ऋतिका के कथित प्रेमी कुमार आनंद उर्फ छोटू को पुलिस हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया है.
मामले में आज आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा योगेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद पुत्री ॠतिका हत्याकांड में आज घटनास्थल पर जिला पदाधिकारी एवं मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम एवं इंक्वेस्ट रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. इस मामले में एक लड़के को गिरफ्तार कर भेजा गया है. मामले के अन्य बिंदुओं की जांच के उपरांत ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. जांच चल रही है.

No comments: