मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यलय सभागार में पी एम सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के खाते में निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का दीप प्रव्जल्लित कर प्रमुख सुमन देवी, जदयू अध्य्क्ष राजकिशोर यादव,आत्मा अध्य्क्ष ललन यादव,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कु. तांती, सहायक निदेशक मुरारी कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सह समवन्यक यसवंत कुमार, समन्वयक दिवाकर चौधरी, लोजद अध्यक्ष राजनंदन यादव, तकनीकी सहायक प्रेमजीत कुमार किसान सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई जिसमें नीम कोटेड यूरिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री निधि सिंचाई योजना, किसान रेल और 10 हजार एफपीओ में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रमुख ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना आज हर किसान को खेती करने में बेहतर कारगर साबित हो रहा है. इस मौके पर किसान सलाहकर जेपी यादव विजय कुमार चंदन नंदकिशोर बिनोद नीलानंद बिपिन कुमार, जयप्रकाश यादव, सुमन कुमार आदि क्षेत्र से आए किसान मौजूद थे।
प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खाते में निधि स्थानांतरण पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2020
Rating:

No comments: