कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता शिव कुमार शैव, सहायक निदेशक-सामाजिक सुरक्षा मनोहर कुमार साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, जिला लेखापाल विक्रम कुमार सोनी, दिव्यांगजन सचिव दिलीप भगत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में अपर समाहर्ता ने उपस्थित दिव्यांगों को दिवस की शुभकामना के साथ उनकी विशिष्ठ सबलता को सहराते हुए किया. सहायक निदेशक ने बुनियाद सेवाओं तथा अन्य योजनाओं को सभी दिव्यांगों तक पहुंचाने हेतु अपनी कटिबद्धता जताई. कार्यक्रम की अग्रेतर विधियों में सभी उपस्थित दिव्यांगों को जिला सुचिनुसार सॉल और सहायक उपकरण के साथ सम्म्मानित किया गया.
उपकरण प्राप्त लाभुकों में बीबी मदीना, कार्तिक कुमार, राजकिशोर गोस्वामी, प्रशांत कुमार, नागेश्वर मंडल, सुरेश मोदी, जयकुमार यादव, शिवजी ठाकुर, मो० अशलम आजद, दिलखुश कुमार, छेदी सरकार, जरनंदन मेहता व् अन्य रहे. वितरण उपरांत स्कूली दिव्यांग प्रतियोगियों के बीच निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसे मनोहर साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों को लेखन सामग्री देकर पुरुस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में सभी बुनियाद कर्मी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग कर्मी, प्रमोद कुमार भारती, अमरेंद्र कुमार अमर, बिजय भारती, सौरभ सुमन, ज़ीशान शमीम, ईशा स्मिता, अवनीत कुमार, बीरबल कुमार, पुरषोत्तम कुमार वर्मा, परवेज़ अख्तर, ज्ञानोदय शर्मा, मनमोद कुमार, राजीव कुमार, सगीर उद्दीन, नौशाद, अजय, गोविन्द कुमार उपस्थित थे.
No comments: