खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है: मुरारी

शुक्रवार को मधेपुरा घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के आर्रहा गांव के मैदान पर सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैच का पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया. जहां जलवार और महुआ के बीच मैच खेला गया. जिसमें जलवार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

जिसके बाद जवाब में उतरी महुआ के खिलाड़ियों ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर हुए मैच जीत लिया. महुआ की तरफ से राजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. उद्घाटनकर्ता मुरारी कुमार सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है. उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे. इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है. खेल से मानसिक विकास होता है. मैच को सफल बनाने में नयन सिंह, अमन सिंह नन्हे, गोलू सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, सनत सिंह, बुलट सिंह, टुना सिंह, आशीष सिंह, अभनव सिंह आदि मौजूद रहे.

(रिपोर्ट: सुनीत)

खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है: मुरारी खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है: मुरारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.