मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान अभी भी समाचार लिखने तक चल रहा है. शाम के पांच बजे के आंकड़े के मुताबिक जिले भर में 54.03% मतदान हुए हैं.
विधानसभा वार यदि मतदान की बात करें तो शुरूआती दौर में जहाँ आलमनगर विधानसभा में मतदान का प्रतिशत सबे अधिक था तो शाम के पांच बजे के आंकड़े बता रहे हैं कि मधेपुरा सदर में मतदाता जम कर मतदान कर रहे हैं. इस समय आलमनगर में जहाँ मतदान का प्रतिशत 50.52% है वहीँ बिहारीगंज में 54.03%, सिंहेश्वर में 55.16% मतदान हुए हैं. जबकि मधेपुरा सदर में शाम के 5 बजे 56.39% मत गिर चुके हैं और अभी भी मतदान जारी था.
अब देखना है कि 6 बजे तक लाइन में लगे मतदाताओं के मत गिरने के बाद जिले और विधानसभाओं में मतदान का क्या प्रतिशत रहता है.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह/ सभी फोटो: डिक्शन राज)
मधेपुरा में 5 बजे तक 54.03% मतदान, मधेपुरा सदर ने पकड़ी रफ़्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2020
Rating:

No comments: