चारों विधानसभा सीटों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह 6 बजे से ही कई बूथों पर लाइन लगनी शुरू हो चुकी थी. सात बजे से मतदान आरम्भ होने के बाद जहाँ 11 बजे तक जिले में 18.77% मतदान हुआ था वहीँ दिन के एक बजे यह प्रतिशत बढ़कर 33.93 हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा मतदान आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 36.70% हुआ था जबकि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में 32.90%, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 33.47% और मधेपुरा सदर सीट के लिए 32.42% मतदान किया जा चुका है. मतदान शाम के 6 बजे तक चलना है. कई जगह महिलाओं का उत्साह पुरुषों पर भारी पड़ रहा है.
बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग और ग्लब्स की व्यवस्था मतदाताओं के लिए की गई है. साथ ही कई बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा भी बनाया गया है. हरेक बूथ पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है.
(MT Team)

No comments: