मधेपुरा में 6 बजे तक 56.56% मतदान, बिहारीगंज सबसे आगे

मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम के छ: बजे समाप्त हो गया है. शाम के छ: बजे के आंकड़े के मुताबिक जिले भर में 56.56 % मतदान हुए हैं.

विधानसभा वार यदि मतदान के प्रतिशत की बात करें तो शाम के छ: बजे के आंकड़े बता रहे हैं कि मधेपुरा सदर को बिहारीगंज के मतदाताओं ने पीछे छोड़ दिया है. मतदान का समय ख़त्म होने के बाद मिले आंकड़ों के मुताबिक़ जहाँ चारों विधानसभा क्षेत्र को मिलकर मतदान का कुल प्रतिशत 56.56% है वहीँ आलमनगर में 55.09, बिहारीगंज में 58.03%, सिंहेश्वर में 55.76% मतदान और मधेपुरा सदर में 57.39% मतदान हुआ है.

हालाँकि शाम 6 बजे से पहले से लाइन में लगे मतदाताओं को निर्धारित समय के बाद तक भी मतदान की अनुमति दी जाती है ऐसे में प्रशासन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम रिपोर्ट फिर से जारी की जा सकती है, जिसमें मामूली सा अंतर रहने की गुंजाइश हो सकती है. पर फिलहाल मधेपुरा में गिरे वोट को कोरोना दौर में सामान्य कहा जा सकता है. अब लोगों की निगाहें 10 नवम्बर पर रहेगी जब ये तय हो जाएगा कि किस विधानसभा में जनता की पहली पसंद कौन है.


मधेपुरा में 6 बजे तक 56.56% मतदान, बिहारीगंज सबसे आगे मधेपुरा में 6 बजे तक 56.56% मतदान, बिहारीगंज सबसे आगे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.