सदर अस्पताल में पदस्थापित डाक्टर प्रीति कुमारी ने थाने में आवेदन देकर कहा कि शहर के न्यू बस पड़ाव के समीप भिरखी वार्ड नंबर 20 स्थित अपने जीजा प्रो. अशोक कुमार के निवास ग्रीन पार्क में रहती हूँ. मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद लगभग 2-3 बजे के करीब अज्ञात चोर छत की सीढ़ी से घर में घुस कर मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कार की चाबी, चालक का लाइसेंस, एटीएम और 250 रूपये नगद चोरी कर ले गये.
उन्होंने थानाध्यक्ष से कार्रवाई का अनुरोध करते हुए चोरी गये सामान की बरामदगी का अनुरोध किया है.
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल भेजकर मामले की जांच करने के बाद मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

No comments: