मौके पर मौजूद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व युवा नेता ई० मुरारी ने कहा कि दिल्ली जा रहे किसान भाइयों के ऊपर हो रहे लाठीचार्ज-वाटर कैनन-आंसू गैस के गोले दागना ये दर्शा रहा है कि अपने देश में हक़ माँगना गुनाह है. अगर गुनाह है तो हम छात्र युवा बेरोजगार किसान ये गुनाह बार-बार करेंगे और किसान के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमलोग अब चुप नहीं बैठेंगे. जब तक दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हमारे देश के वीर किसानों की जायज मांग को सरकार पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन और लगातार इस किसान विरोधी-छात्र विरोधी-बेरोजगार विरोधी सरकार के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन अब सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी और इस दमनकारी सरकार से अपना हक लेकर ही दम लेगी.
मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, पुष्पक कुमार, रवि यदुवंशी, ओम यदुवंशी, राजा कुमार, राहुल कुमार, मो० सारिक आलम, समीर शेख, दिलखुश कुमार, पंकज कुमार, बिपिन निराला, अमलपतिनाथ, विकाश कुमार, विधुत कुमार, गुड्डू अंसारी आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2020
Rating:


No comments: