ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने मनाई महात्मा ज्यौति बाबा फुले की पुण्यतिथि

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन कार्यालय मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई. 

मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि महान समाज सुधारक, महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक, दलित-शोषित वंचित समाज के उत्थान के प्रति अपने आप को समर्पित कर देने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले को हमलोग नमन करते हैं.

राष्ट्रीय महासचिव सह युवा नेता ई० मुरारी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महान व्यक्ति कई दशकों बाद हमलोगों को मिलते हैं क्योंकि उनको जितना समाज ने प्रताड़ित किया उसके वावजूद वो समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए सोचते रहे क्योंकि वो आधुनिक भारत की नींव रखने वाले, भारत में प्रथम कन्या विद्यालय की स्थापना करने वाले प्रथम भारतीय महापुरुष, विधवा विवाह के लिए लगातार प्रयास करने वाले एवं अनाथ बच्चों के लिए बाल हत्या प्रतिषेध गृह की स्थापना करने वाले, मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों को तीन हजार से अधिक वर्षों की ब्राह्मणवादी व्यवस्था की गुलामी से मुक्ति संघर्ष की शुरुआत करने वाले, अनेकों पुस्तकों के रचयिता, महानायक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले परिनिर्वाण दिवस है. इस पुनीत अवसर पर भारत के सभी लोग, बहुजन समाज के लोग, महिलाओं छात्र-छात्राओं एवं युवा- युवतियों की ओर से हम अपने महानायक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि और नमन अर्पित करते हैं.

मौके पर राष्ट्रीय सचिव देवीलाल, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरव कुमार, भास्कर कुमार, राजा यदुवंशी, सुशील कुमार, ओम यदुवंशी, राजा यदुवंशी, शानवी रॉय, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि दर्जनों ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता मौजूद थे.

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने मनाई महात्मा ज्यौति बाबा फुले की पुण्यतिथि ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने मनाई महात्मा ज्यौति बाबा फुले की पुण्यतिथि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.