अंतिम आंकड़ों में वोट का प्रतिशत बढ़कर हुआ 61.30, जानिए किस विधानसभा में पड़े कितने वोट

मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा सीटों पर शनिवार 07 नवम्बर को हुए मतदान का प्रतिशत अंतिम रूप से बढ़ कर 61.30 हुआ है, जबकि कल शाम 6 बजे के आंकड़े के मुताबिक़ मतदान का प्रतिशत 56.56 था.

बताते चलें कि कल की 6 बजे शाम की अंतिम रिपोर्ट में हमने इस बात का उल्लेख किया था कि मतदान समाप्त होने के समय तक यदि मतदाता लाइन में खड़े रहते हैं तो उन्हें मतदान की सुविधा दी जाती है और कभी-कभी इस वजह से मतदान समय के बाद तक भी चलता है. 

मतदान के प्रतिशत के अंतिम आंकड़े के मुताबिक जहाँ जिले भर में 61.30% मतदान हुए हैं वहीँ मधेपुरा सदर में बढ़कर 61.67%, सिंहेश्वर में 61.26%, बिहारीगंज में 60.19% और आलमनगर में 62.11% मतदान हुए हैं.

इस तरह प्रतिशत के आधार पर हम कह सकते हैं कि मधेपुरा सदर में 02 लाख 03 हजार 963 मतदाताओं ने वोट गिराया है. यहाँ महिलाओं का प्रतिशत 65.06 है जबकि पुरुष जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के मामले में महिलाओं से पीछे है. मधेपुरा सदर में 58.53% पुरुषों ने मतदान किया है यानी 01 लाख 401 पुरुषों पर 01 लाख 03 हजार 562 महिलायें भारी पड़ी हैं. सदर सीट पर मुकाबला सबसे अधिक रोचक है और देखना है कि मतदाताओं ने यहाँ कैसा 

आलमनगर में कुल 62.11% वोट गिरे हैं. यानी 02 लाख 14 हजार 41 वोटरों ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. यहाँ 55.86% पुरुष और 68.96% महिलाओं ने वोट किया है. बिहारीगंज में 60.19% मतदान हुआ है जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 54.31 तथा महिलाओं का प्रतिशत 66.52 है. यहाँ कुल 01 लाख 85 हजार 846 मतदाताओं ने अपना फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है. जबकि सिंहेश्वर में 61.26% मत गिरे हैं जिनमें 54.93% पुरुष तथा 68.14% महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस तरह यहाँ 01 लाख 90 हजार 231 वोटरों ने प्रत्याशियों की किस्मत लिख दी है.

सभी ईवीएम को जिला मुख्यालय के टीपी कॉलेज स्थित बनाये वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मंगलवार 10 नवम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य चुनाव आयोग के नियमानुसार आरम्भ होगा और तब देखना है किस प्रत्याशी को कितने लोगों ने पसंद या नापसंद किया है. 

(वि. सं.)


अंतिम आंकड़ों में वोट का प्रतिशत बढ़कर हुआ 61.30, जानिए किस विधानसभा में पड़े कितने वोट अंतिम आंकड़ों में वोट का प्रतिशत बढ़कर हुआ 61.30, जानिए किस विधानसभा में पड़े कितने वोट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.