मुरलीगंज काशीपुर चौक पर आज दिन के 12:00 बजे भाकपा माले की ओर से किसान के आंदोलन पर किसानों पर किए जा रहे हमले के विरोध में भाकपा माले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पुतला दहन किया.
मामले में जानकारी देते हुए के.के. सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां के 80% लोग खेती के सहारे ही जिंदा हैं. बाकी 20% लोग रोजगार करते हैं. 80% लोग जो खेती के सहारे जिंदा हैं उनका शोषण नए कृषि कानून के द्वारा किया जा रहा है. किसानों का हाल बेहाल है इसलिए हम लोग माले के द्वारा इस काले कृषि कानून का विरोध करते हैं. इसे जल्द से जल्द केंद्र सरकार वापस ले. आंदोलनकारी किसानों पर हमला बंद करें. किसानों का सम्मान करें.
मौके पर मुरलीगंज भाकपा माले प्रखंड संयोजक के.के. सिंह राठौड़, मनोज मुखिया, शिवनंदन मुखिया, मोहम्मद जहांगीर, राजेंद्र मुखिया, विजय कुमार यादव, सुशील कुमार, रघु विशुनपुरा, दिनेश राम, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद बाबर, न्यूटन कुमार आदि मौजूद थे.

No comments: