चौसा के 142 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा प्रखंड अंतर्गत कुल 142 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. बूथ संख्या 276 मध्य विद्यालय घोषई में ईवीएम की खराबी की वजह से करीब 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा, बाकी सभी जगह मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया जिसमें मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपने वोट डालने के इंतजार में लग गए थे. मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. खासकर वह मतदाता जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे थे उनमें काफी उत्साह था. 

चुनाव प्रभारी मोहम्मद नासिर ने बताया कि चौसा में 95 बूथ पहले से था. कोरोना काल को देखते हुए इस बार अतिरिक्त 57 बूथ बनाए गए थे. जनता हाई स्कूल में बूथ संख्या 287, 288 को मॉडल बूथ बनाया गया था. मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रिकॉर्ड किया गया, सुबह 9:00 बजे 7.45%, 11:00 बजे 23.11%, 1:00 बजे 38.51, 3:00 बजे 56.62 वहीं 63.44 के साथ मतदान की समाप्ति हुई तथा सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. आगामी 10 तारीख को सभी के किस्मत का पिटारा खुलेगा.

चौसा के 142 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न चौसा के 142 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.