डिक्की तोड़कर पैसे निकालते हुए 12 वर्षीय बालक को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गोल बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दिनांक 16 अक्टूबर शुक्रवार को संदीप कुमार पिता सुखदेव चौधरी घर रहटा वार्ड नंबर 5 थाना कुमारखंड जिला मधेपुरा, मुरलीगंज के गोल बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से ₹48000 निकालकर अपनी डिक्की में रखा. 

मोटरसाइकिल लेकर जब वह हाट बाजार के पास आया तो उसने एक लड़के को अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़ा होकर डिक्की खोलने का प्रयास करते हुए पकड़ा. आम जनता द्वारा उसका नाम पता पूछने के उपरांत मुरलीगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी के सुपुर्द कर दिया.

वहीं उक्त मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पूछने पर इस लड़के ने अपना घर रोहतारा जिला कटिहार बताया एवं उसके पास से लोहे के चार अंगुल की डिक्की खोलने का औजार मिला. इससे पहले भी यह लड़का दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को डिक्की तोड़कर रुपया निकाल लिया था. संदीप कुमार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिक्की तोड़कर पैसे निकालते हुए 12 वर्षीय बालक को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले डिक्की तोड़कर पैसे निकालते हुए 12 वर्षीय बालक को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.