हालांकि पुलिस के आने की सूचना मलते ही शराब बनाने से जुड़े महला-पुरुष मौके से भाग निकले. श्री सिंह ने बताया कि मधेपुरा के पुलिस कप्तान एवं उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर शराब की सघन तलाशी ली जा रही है, जहां भी खबर मिलती है त्वरित कार्रवाई की जाती है. स्थानीय लोगों द्वारा संथाल टोला में शराब बनाये जाने की सूचना मिल रही है. बताया कि महज कुछ ही दूरी पर सहरसा जिले का बसनही थानाक्षेत्र का इलाका है जिसकी वजह से दोनों जिले के पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की जरूरत है.
वहीं भौगोलिक स्थिति दुर्गम और पानी रहने के कारण कठिनाई तो हो रही है लेकिन छापेमारी से चारों ओर दहशत व्याप्त है.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2020
Rating:

No comments: