मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा निवासी मोहम्मद बदरे आलम बकरी के कारोबारी हैं. बारंबार देहात क्षेत्रों से बकरी खरीद कर सहरसा सप्लाई करते हैं. हर रोज के तरह बुधवार को भी सहरसा से पथरहा चौक होते हुए झिटकिया, महुआ गांव होते हुए नहर के रास्ते लक्ष्मीनिया जा रहे थे कि लगभग 10 बजे दिन में ही एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने गाड़ी रुकवा कर थ्रीनट दिखाकर 30 हजार नगद रुपया निकाल कर नहर के ही रास्ते बैजनाथपुर की ओर भाग गए. व्यापारी ने घटना की जानकारी घैलाढ़ थाना को दी.
वहीं थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूचना संकलन की जा रही है. जगह जगह छापेमारी भी जारी है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2020
Rating:

No comments: