नेता जी लोगों की कृपा से लगभग दो लाख स्नातक पास डिग्रीधारी में से खुशकिस्मत 8771 मतदाता 22 अक्टूबर को मताधिकार का प्रयोग कर अपने चहेते प्रत्याशी को निर्वाचित करेंगे। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित है। चुनाव का परिणाम 12 नवंबर को आएगा ।
जानकारी के अनुसार बीएन मंडल विवि बनने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में लगभग दो लाख से अधिक स्नातक डिग्रीधारी होंगे। इस चुनाव में केवल डिग्रीधारी ही मतदान कर सकते हैं। चूंकि इस चुनाव से निर्वाचित एमएलसी का क्षेत्र काफी व्यापक होता है लिहाजा उन्हें आम लोगों से मतलब नहीं होता है। हरेक प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय में अपने समर्थकों को तैनात कर चुनावी अखारे में आने वाले नेता जी केवल उसी डिग्रीधारी को मतदाता बनाते हैं जिनके वोट पर उनको भरोसा होता है। यही कारण है कि जिले के पुरैनी प्रखंड में सबसे कम डिग्रीधारी को मतदाता बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के 14 मूल तथा दो सहायक मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की गयी है। जो निम्न है-
बूथ का नाम मतदाता की संख्या
प्रखंड कार्यालय परिसर, गम्हरिया 254
प्रखंड कार्यालय परिसर, सिंहेश्वर 429
सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर, दांया भाग 950
सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर, बांया भाग 911
प्रखंड कार्यालय परिसर, मधेपुरा, दायां भाग 550
प्रखंड कार्यालय, परिसर, मधेपुरा, बांया भाग 625
प्रखंड कार्यालय, परिसर, शंकरकपुर 536
प्रखंड कार्यालय, परिसर, कुमारखंड 409
प्रखंड कार्यालय, परिसर, मुरलीगंज 795
प्रखंड कार्यालय, परिसर, बिहारीगंज 401
प्रखंड कार्यालय, परिसर, ग्वालपाड़ा 504
प्रखंड कार्यालय, परिसर, उदाकिशुनगंज 751
प्रखंड कार्यालय, परिसर, आलमनगर 430
प्रखंड कार्यालय, परिसर, पुरैनी 346
प्रखंड कार्यालय, परिसर, चौसा 420
कुल 8771
चुनाव में बैलेट के माध्यम से मतदाता मतदान करेंगे। मतदान केंद्र के अंदर चुनाव विभाग की ओर से एक स्केच दिया जाएगा जिससे वरीयता क्रम में अंक दर्ज कर मतदान करना होगा। अगर मतदाता अपने कलम अथवा स्केच से मतदान करते हैं तो वैसे बैलेट को रद्द कर दिया जाएगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरु होकर शाम के पांच बजे तक चलेगा।
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2020
Rating:

No comments: