दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन और पूजा समिति के बीच गतिरोध

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा नीरज कुमार एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अजय नारायण यादव, थानाध्यक्ष किशोर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार एवं अंचल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एवं विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का पूजा कमेटी एवं आम लोगों से अनुरोध किया. 

आम जनता एवं पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी गाइडलाइन की बात तो मान ली लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कम से कम ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति देने का अनुरोध किया. 

वहीं गतिरोध तब उत्पन्न हो गया जब एक सुर में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा नवरात्रा के विसर्जन को लेकर जहां एक ओर प्रशासन पूजा समितियों को ये समझाने में जुटी है कि वो नवरात्रा के दसवीं पूजा प्रवेश करने के बाद तुरंत अपनी-अपनी प्रतिमा का विसर्जन कर ले लेकिन पूजा समिति जिला प्रशासन के इस रवैये से नराज चल रहे हैं. जिसको लेकर दुर्गा पूजा समिति और जिला प्रसाशन की इस मुद्दे पर दो बार बैठक की गई लेकिन अभी तक इसका हल नहीं हो पाया है.

वहीं एक तरफ जिला प्रशासन चुनाव का हवाला देते हुए पूजा समितियों को 25 अक्टूबर को रात तक विसर्जन करने को कह रही है तो वहीं, दुर्गा समिति सदस्य का कहना मुरलीगंज दुर्गा स्थान, कोल्हायपट्टी दुर्गा स्थान, रामपुर दुर्गा स्थान, सिंगयान दुर्गा स्थान में परंपरा के अनुसार प्रतिमा भक्तो के कंधों पर उठती है और कंधो के सहारे ही भक्त मां का विसर्जन करते हैं. ऐसे में अगर हमारी मांग जिला प्रशासन नहीं मानती है तो हमारी परंपरा खत्म हो जाएगी.

वहीं बैठक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने सरकार को हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ ना करने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने राज्य सरकार से दुर्गा पूजा के पावन पर्व के मौके पर भक्तों को पारंपरिक रूप से पूजन करने में सहयोग करने की अपील की है. 

मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार शास्त्री, मुरलीगंज दुर्गा स्थान सचिव निशिकांत दास, मुरलीगंज दुर्गा पूजा सदस्य प्रो. नगेंद्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष जय कुमार भगत, प्रो. शब्बीर अहमद, वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार बबलू, उदय चौधरी, निलेश कुमार, रेलवे दुर्गा पूजा समिति, किशोर कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, सोहेल अहमद, रमन सिंह, अमन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रामजी प्रसाद, बजरंग दल के अमित बिहारी जिला संयोजक, आशीष कुमार बजरंग दल प्रखंड संयोजक, सुरेंद्र यादव, किशोर कुमार, मोहम्मद चांद अली, डिंपल पासवान, अंकेश कुमार, मोहम्मद रईस, सुबोध रजक, मुरलीगंज प्रखंड के सभी दुर्गा स्थानों के पूजा समिति सदस्य मौजूद थे.

दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन और पूजा समिति के बीच गतिरोध दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन और पूजा समिति के बीच गतिरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.