आचार संहिता के पालन के लिए सीओ ने की वाहनों की जांच, वाहन मालिकों में हड़कंप

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के पालन व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में  प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहा पर गठित फ्लाइंग स्कॉयड की टीम ने पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग की. 

उन्होंने स्वयं सड़क पर आने-जाने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों के डिक्की आदि की चेकिंग की गई.

चेकिंग के दौरान नगद रुपये, हथियार, शराब, वाहनों के कागजात आदि के लिए जांच की गई. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान पचास हजार रुपये से अधिक नगद रुपये ले जाने पर पाबंदी है. शराब तो पहले से ही बन्द है. चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों में छुपाकर ले जाए जा रहे नगदी व शराब आदि की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह वाहन चेकिंग अभियान लगातार चुनाव तक जारी रहेगा. सीओ के द्वारा चलाए गए इस प्रकार के सघन वाहन चेकिंग अभियान को देख दिनभर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

आचार संहिता के पालन के लिए सीओ ने की वाहनों की जांच, वाहन मालिकों में हड़कंप आचार संहिता के पालन के लिए सीओ ने की वाहनों की जांच, वाहन मालिकों में हड़कंप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.