मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गम्हरिया की तरफ से बभनी जा रहा था. इसी दौरान बभनी की ओर से गम्हरिया मोटरसायकिल से आ रहे युवक ने एक दूसरे को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों थोड़ी दूर जा गिरे. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों युवक को प्राथमिक उपचार के लिए गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर एजाज अहमद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया. बताया गया कि एक घायल युवक बभनी निवासी मोहम्मद शफी का पुत्र मनोबल था जबकि दूसरा युवक चित्ती पंचायत निवासी उमेश पाल के पुत्र रतन कुमार था. डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि दोनों युवक को काफी चोट है.
No comments: