मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के भेलवा पंचायत के कस्तूरबा स्कूल के समीप लिटियाही बैजनाथपुर सड़क पर दो बाईकों में हुई आमने-सामने टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गम्हरिया की तरफ से बभनी जा रहा था. इसी दौरान बभनी की ओर से गम्हरिया मोटरसायकिल से आ रहे युवक ने एक दूसरे को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों थोड़ी दूर जा गिरे. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों युवक को प्राथमिक उपचार के लिए गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर एजाज अहमद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया. बताया गया कि एक घायल युवक बभनी निवासी मोहम्मद शफी का पुत्र मनोबल था जबकि दूसरा युवक चित्ती पंचायत निवासी उमेश पाल के पुत्र रतन कुमार था. डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि दोनों युवक को काफी चोट है.
तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों सवार बुरी तरह जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2020
Rating:

No comments: