मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मधेपुरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिससे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई.
एसडीओ निरज कुमार ने प्रखंड कार्यलय, अंचल, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि, आरटीजीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिससे योजनाओं के अभिलेखों, उपस्थिति पंजी आदि अनेको पंजियों का ठीक से अवलोकन नहीं हो पाया. वहीं एसडीओ नीरज कुमार ने बीडीओ संजीत कुमार से सात निश्चय योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके अलावे शौचालय निर्माण, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, निर्वाचन मतदाता सूची आदि योजनाओं का अद्यतन जानकारी लिया.
उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द आधार कार्ड से जोड़े तथा सात निश्चय योजना को यथाशीघ्र शुरू करें. दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशनधारियों के आधार कार्ड को बैंक से लिंकअप करें, जिससे उनका भुगतान समय पर हो सके. वहीं अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ चंदन कुमार से जमीन का दाखिल खारिज सहित कई विषयों पर जानकारी प्राप्त किया. बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ताला बंद पाया गया. एसडीओ ने सभी कार्यालयों का लगभग दो घंटा से अधिक समय तक निरीक्षण किया जिससे कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं एसडीओ नीरज कुमार ने खेद प्रकट करते हुए बताया कि प्रखंड में ये मेरा पहला निरीक्षण है. कार्यालय में लेट से पहुँचने वाले कर्मी एवं कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मी अगर बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं तो ऐसे अधिकारी व कर्मियों के ऊपर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिससे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई.
एसडीओ निरज कुमार ने प्रखंड कार्यलय, अंचल, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि, आरटीजीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिससे योजनाओं के अभिलेखों, उपस्थिति पंजी आदि अनेको पंजियों का ठीक से अवलोकन नहीं हो पाया. वहीं एसडीओ नीरज कुमार ने बीडीओ संजीत कुमार से सात निश्चय योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके अलावे शौचालय निर्माण, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, निर्वाचन मतदाता सूची आदि योजनाओं का अद्यतन जानकारी लिया.
उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द आधार कार्ड से जोड़े तथा सात निश्चय योजना को यथाशीघ्र शुरू करें. दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशनधारियों के आधार कार्ड को बैंक से लिंकअप करें, जिससे उनका भुगतान समय पर हो सके. वहीं अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ चंदन कुमार से जमीन का दाखिल खारिज सहित कई विषयों पर जानकारी प्राप्त किया. बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ताला बंद पाया गया. एसडीओ ने सभी कार्यालयों का लगभग दो घंटा से अधिक समय तक निरीक्षण किया जिससे कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं एसडीओ नीरज कुमार ने खेद प्रकट करते हुए बताया कि प्रखंड में ये मेरा पहला निरीक्षण है. कार्यालय में लेट से पहुँचने वाले कर्मी एवं कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मी अगर बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं तो ऐसे अधिकारी व कर्मियों के ऊपर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.

नए एसडीओ का पहला औचक निरीक्षण, ली कार्यालय की विस्तृत जानकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2020
Rating:

No comments: