17 सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास कार्यालय परियोजना के प्रांगण में मंगलवार को बिहार आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के आह्वान पर  17 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई.  

इस दौरान आंगनबाड़ी संघ की प्रखंड अध्यक्ष रेनू कुमारी ने कहा कि हम लोग अपने मानदेय वृद्धि को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कोरोना जैसी महामारी के दौरान सरकार के सभी आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए सरकारी कार्यों को सुचारू रखा. अपने परिवार की जान को जाखिम में रखते हुए सरकार के आदेशों का पालन किया. घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण, कोरोना संक्रमितों की पहचान, स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर इलाज करना, सर्वे करना आदि कार्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने किया लेकिन 50 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का मामला अभी तक लंबित है. वर्तमान समय में मिल रहे मानदेय से हमलोगों का जीवन-यापन संभव नहीं है. 

वहीं उन्होंने कहा कि जब तक सरकार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को उनकी मांगों के अनुरूप सरकारी कर्मचारी का दर्जा, सेविका को 21 हजार रुपये तथा सहायिका को 15 हजार रुपये मानदेय नहीं देती है, तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. 

वहीं इस अवसर पर  किरण कुमारी, नविता कुमारी, चांदनी कुमारी, कुमारी चंदन, नूतन कुमारी, कंचन कुमारी, गुड़िया कुमारी, बबीता कुमारी, अनुपम कुमारी, रूबी कुमारी, कुमारी गुंजन भारती, संगीता रानू एवं सहायिका रूपा देवी, उषा देवी, अर्चना देवी, रंजना कुमारी आदि सेविका सहायिका उपस्थित थीं.
17 सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 17 सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.