मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कोसी के गांधी, महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लहठन चौधरी जी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने लहठन चौधरी के नीति व सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जनसेवा की भावना रखते थे और देशवासियों को सदैव अपने अधिकारों को जानने के लिए जगाते रहते थे.
वहीं लोकतांत्रिक जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष राजनन्दन यादव ने लहठन चौधरी के विचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह हमेशा जनसेवा की भावना रखते थे. किसानों के लिए हर संभव प्रयास करते थे कि सही लाभ किसानों तक पहुंचे. वह जानते थे कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान है परंतु इन्हें उनका उचित हक नहीं मिल पाता है. उनकी मेहनत का दूसरा कोई लाभ ले जाता है. इसके लिए उन्होंने कई योजनाएं चलायी थी. उन्हीं योजनाओं को आज की सरकारें भी आगे बढ़ा रही है.
इस अवसर पर प्रखंड महासचिव विष्णु मंडल, बिजेंद्र मंडल, नीरज कुमार, संतोष कुमार, ललित कुमार, रामबाबू, जीतन राम, विजय कुमार, मनीष कुमार, लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रमोद प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने लहठन चौधरी के नीति व सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जनसेवा की भावना रखते थे और देशवासियों को सदैव अपने अधिकारों को जानने के लिए जगाते रहते थे.
वहीं लोकतांत्रिक जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष राजनन्दन यादव ने लहठन चौधरी के विचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह हमेशा जनसेवा की भावना रखते थे. किसानों के लिए हर संभव प्रयास करते थे कि सही लाभ किसानों तक पहुंचे. वह जानते थे कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान है परंतु इन्हें उनका उचित हक नहीं मिल पाता है. उनकी मेहनत का दूसरा कोई लाभ ले जाता है. इसके लिए उन्होंने कई योजनाएं चलायी थी. उन्हीं योजनाओं को आज की सरकारें भी आगे बढ़ा रही है.
इस अवसर पर प्रखंड महासचिव विष्णु मंडल, बिजेंद्र मंडल, नीरज कुमार, संतोष कुमार, ललित कुमार, रामबाबू, जीतन राम, विजय कुमार, मनीष कुमार, लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रमोद प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे.

पुण्यतिथि पर लहठन चौधरी को याद कर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2020
Rating:

No comments: