मधेपुरा जिले में गुरुवार को 35 संक्रमित के साथ: कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2101

मधेपुरा जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। जिले में गुरुवार को 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सर्वाधिक लोग चौसा प्रखंड में संक्रमित पाए गए हैं।

मुरलीगंज में भी कोरोना का प्रकोप घटने का नाम नहीं ले रहा है।

चौसा में 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 14 घोषई वार्ड नंबर 3 के ही निवासी हैं। एक अन्य उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का कर्मी भी चौसा में संक्रमित पाया गया है।

मुरलीगंज में दस लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें सात लोग शहर के वार्ड नंबर 9 के ही हैं। एक अन्य भी मुरलीगंज बाजार के ही निवासी हैं जबकि दो बनमनखी प्रखंड के सहुरिया और मिरचाईबाड़ी के ग्रामीण हैं।

मधेपुरा शहर में चार लोग संक्रमित हैं जिनमें वार्ड 4, 10, 12 और 14 के लोग हैं।

घैलाढ़ में तीन लोग संक्रमित मिले जिसमें एक वार्ड नंबर 6 का जबकि दो चिक्नोटवा वार्ड 9 और 15 के ग्रामीण हैं।

कुमारखंड में भी तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक रामगंज और दो कुमारखंड थाना के कर्मी हैं।

अब मधेपुरा जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2101 हो चुकी है।
मधेपुरा जिले में गुरुवार को 35 संक्रमित के साथ: कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2101 मधेपुरा जिले में गुरुवार को 35 संक्रमित के साथ: कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2101 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.