थानाध्यक्ष पर हमला मामले में 23 नामजद सहित दो-तीन सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा जिले के रतवारा थाना अध्यक्ष रामनिवास चौधरी के साथ सड़क जाम के दौरान हुए मारपीट में 23 नामजद सहित दो तीन सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. 

इस बावत रतवारा थाना अध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक 2 सितंबर को 10:30 बजे सूचना मिली कि आलमनगर एवं रतवारा ओपी सीमा पर स्थित ग्राम गौंछी डीह के लोगों के द्वारा रतवारा एवं आलम नगर के मुख्य सड़क को गौंछी टोला के करीब 400 व्यक्ति के द्वारा बांस टायर जलाकर लकड़ी के द्वारा सड़क को जाम कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाकर आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में सूचना मिली. उक्त सूचना के सत्यापन में पुलिस पदाधिकारी प्रेम नाथ शर्मा, ओपी पर तैनात बीएमपी बल एवं जिला बल के साथ गोष्टी चौक जो पहुंचे. पहुंचने पर देखा की भीड़ द्वारा बांस, बल्ली, लकड़ी से सड़क को जाम कर लाठी डंडा लोहे का रॉड तथा धारदार हथियार से लैस होकर प्रदर्शन कर रहे हैं तथा सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. 

उपस्थित भीड़ को हम लोगों के द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. उपस्थित भीड़ में से व्यक्ति एवं स्थानीय चौकीदार द्वारा पहचान में आए कुछ असामाजिक लोग जैसे सागर चौधरी, राज किशोर चौधरी, हरि किशोर चौधरी, अवैधा चौधरी, राजकिशोर साह, मिस्टर उर्फ मिट्ठू चोधरी, लाल बहादुर चौधरी, मुन्ना साह, श्रीकांत चौधरी, बम बहादुर चौधरी, मालूक चौधरी, श्रवण चौधरी, उपेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र साह, सीताराम सिंह, परमानंद साह उर्फ मुन्ना साह, राजकुमार साह, मिथुन चौधरी, जलेश्वर चौधरी, गोविंद चौधरी, सूरज चौधरी, सरगुन चौधरी, संजय चौधरी एवं अन्य करीब 200 पुरुष एवं करीब एक सौ महिला सभी साकिन गौंछी पंचायत इटहरी थाना आलमनगर जिला मधेपुरा के द्वारा मेरे ऊपर समझाने बुझाने के क्रम में पूर्व नियोजित ढंग से धारदार हथियारों से हमला कर दिया एवं जान मारने की नीयत से मेरे सर पर धारदार हथियार से प्रहार करना शुरू कर दिया. 

वहीं हथियार एवं लोहे के रड के प्रहार से बाएं आंख के ऊपर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया. मेरे साथी द्वारा मुझे बचाया गया जिसमें मेरे जिला बल के सिपाही संतोष कुमार, उपेंद्र पंडित, भोला यादव, आनंद कुमार बुरी तरह से उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा घायल कर दिया गया. इसी बीच आलमनगर थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उपरोक्त असामाजिक व्यक्ति घटनास्थल से भागने लगे तथा उपस्थित कुछ ग्रामीण को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया प्रदर्शनकारियों का वीडियो फोटोग्राफी भी कराया गया. 

हम लोगों को विधिवत इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की जो पहचान की गई है उस पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए शेष अज्ञात उपद्रवियों की भी पहचान कराई जा रही है. किसी भी हाल में इन उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. इन सभी की धरपकड़ के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
थानाध्यक्ष पर हमला मामले में 23 नामजद सहित दो-तीन सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज थानाध्यक्ष पर हमला मामले में 23 नामजद सहित दो-तीन सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.