धोखाधड़ी कर खाता से निकाले दस हजार रुपए, थाना में दिया आवेदन

मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के महेशुआ में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के खाता से धोखाधड़ी कर दस हजार रुपए निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. 

इस बावत भर्राही ओपीध्यक्ष को दिए गए आवेदन में पीड़ित भर्राही ओपी क्षेत्र के बेतौना निवासी स्व. भूमि पंडित के पुत्र रवेंद्र पंडित ने बताया कि उसके खाता में राजस्थान से उनका बेटा तथा दामाद ने 35 हजार रुपए भेजा था. 28 अगस्त को वह खाता से 20 हजार रुपए की निकासी की थी. 31 अगस्त को वह खाता से 15 हजार रुपए निकासी करने के लिए जब स्लीप मैनेजर को दिया तो उसने बताया कि खाता में केवल पांच हजार रुपए बचा है. जब वह तहकीकात करने लगा तो पता चला कि 29 अगस्त को किसी ने धोखाधड़ी कर उसके खाता से दस हजार रुपए की निकासी कर ली है. 

इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
धोखाधड़ी कर खाता से निकाले दस हजार रुपए, थाना में दिया आवेदन धोखाधड़ी कर खाता से निकाले दस हजार रुपए, थाना में दिया आवेदन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.