शनिवार को मधेपुरा जिले में 32 लोग कोरोना संक्रमित

मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिनआज भी 32 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट है। 

आज कोरोना ने अपने लिए नया क्षेत्र चुना है। आलमनगर प्रखंड के खुरहान और ग्वालपाड़ा प्रखंड का दुधेला नए संक्रमित क्षेत्र हैं।

आलमनगर में कुल चौदह संक्रमित हैं जिसमें 13 लोग खुरहान के निवासी हैं। मात्र एक इटहरी वार्ड 1 का संक्रमित है। खुरहान के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का दो कर्मी के साथ वार्ड 4 के दो, वार्ड 5 के चार और वार्ड 7 के पांच लोग संक्रमित हुए हैं।

ग्वालपाड़ा प्रखंड में कुल छह लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें सभी दुधेला गांव के ही हैं।

सिंहेश्वर प्रखंड में तीन लोग संक्रमित हैं जिसमें दो गौड़ीपुर वार्ड 7 और एक सिंहेश्वर बाज़ार के निवासी हैं।

कुमारखंड प्रखंड में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें एक खुर्दा टपरा टोल वार्ड 8, दूसरा बैसाढ़ वार्ड 7 और तीसरा इसराइन कला वार्ड 12 का निवासी है।

इसके अतिरिक्त चौसा पश्चिम वार्ड 10 का एक, घैलाढ़ के कमलपुर वार्ड 5 का एक तथा मुरलीगंज के तिलकोरा वार्ड 11 का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

आज एक गौरतलब रिपोर्ट यह भी है कि मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
शनिवार को मधेपुरा जिले में 32 लोग कोरोना संक्रमित शनिवार को मधेपुरा जिले में 32 लोग कोरोना संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.