
इस बावत पीड़ित मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद महफुजूर रहमान, मो. परवेज मो. कादीर, मो. शमद, मो. खुर्शीद, मो. तनवीर, मो० मुस्ताक, सनाउल्लाह, अब्दुल कादिर ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फट गया, जिसके कारण अगलगी की घटना हुई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते चारों ओर आग फैल गया. जबतक कुछ सोचते तब तक घर में रखा सभी समान जलकर राख हो गया.
अगलगी से सभी परिवारों के कपड़े, फर्नीचर, रूपया, जेवर, कागजात, खाधान्न जलकर राख हो गया. अगलगी से करीब 50 लाख का समान क्षतिग्रस्त होने का अनुमान लगाया गया है. ग्रामीणों ने आग के लपटे को नहीं संभलते देख इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पटना फायर स्टेशन को दिया. सूचना के बाद मधेपुरा से दो अग्निशमन की गाड़ी जब पहुँची तब आग पर काबू पाया गया.
घटना की सूचना शंकरपुर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है. सूचना पाते ही अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार राजीव, अंचल अमीन प्रभात राम ने जांच पड़ताल किया. मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद यादव, मोहम्मद ऐनूल सहित अन्य लोगों ने पहुँचकर जांच पड़ताल किया और सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की बात कही.

गैस चूल्हे से लगी आग में एक दर्जन घर सहित सामान जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2020
Rating:

No comments: