मधेपुरा जिले में गुरुवार को 48 संक्रमित, कुल 1647 संक्रमित

मधेपुरा जिले में कोरोना की जांच की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। लिहाजा निरंतर पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 1831 लोगों की जांच हुई । इस जांच में कुल 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सदर हॉस्पिटल में 88 लोगों की जांच हुई तो सात लोग संक्रमित पाए गए। प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मुरहो में 87 लोगो की जांच हुई तो एक भी संक्रमित नही पाया गया।

आलमनगर में 75 लोगों की जांच में दो लेकिन बिहारीगंज में 125 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला। चौसा में 12 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला लेकिन गम्हरिया में 150 लोगों की जांच में दो संक्रमित मिले। घैलाढ़ में 107 लोगों की जांच में मात्र एक संक्रमित पाया गया।

लेकिन ग्वालपाड़ा में 134 लोगों की जांच में 13 लोग संक्रमित पाए गए। कुमारखंड में 120 लीगों की जांच में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

मुरलीगंज में 67 लोगों की जांच में दो लोग संक्रमित मिले। पुरैनी में 175 लोगों की जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिला। शंकरपुर में 164 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला। सिंहेश्वर 145 लोगों की जांच में 13 लोग संक्रमित पाए गए। उदाकिशुनगंज में 330 लोगों की जांच में छह लोग संक्रमित मिले।

जांच में हुई वृद्धि में मोबाइल टीम का भी योगदान रहा। जिला मुख्यालय में 36 जांच में एक और उदाकिशुनगंज में 320 लोगों की जांच हुई जिसमें छह लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जिले में कुल 1831 लोगों की जांच में 48 लोग संक्रमित पाए गए।

मधेपुरा जिले में गुरुवार को 48 संक्रमित, कुल 1647 संक्रमित मधेपुरा जिले में गुरुवार को 48 संक्रमित, कुल 1647 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.