कोविड-19 के नियमों के तहत मनायी जाएगी बीपी मंडल की जयंती: उपेंद्र कुमार

बिहार के पूर्व सीएम व मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की 102 वीं जयंती कोविड-19 के नियमों के तहत मनायी जाएगी. उक्त आशय का निर्णय जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को बीपी मंडल जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार ने कहा कि बीपी मंडल जयंती राजकीय समारोह के रुप में हर साल 25 अगस्त को मनायी जाती है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए औपचारिक रुप से जयंती का आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर श्री मंडल के गांव मुरहो स्थित समाधि स्थल पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मैराथन दौड़, प्रभात फेरी, बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण आदि पर प्रतिबंध रहेगा.

बैठक में निर्णय लिया गया कि युवाओं तथा समाज के अन्य लोगों को बीपी मंडल के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराने को लेकर उनके जीवनी पर लेख तैयार किया जाएगा. लेख तैयार करने की जिम्मेदारी समाजसेवी सह साहित्यकार डॉ. मधेपुरी को सौंपी गयी है. डॉ. मधेपुरी ने बताया कि उनके जीवनी पर लेख तैयार कर नजारत में समर्पित किया जाएगा. नजारत द्वारा इसकी दो हजार प्रति मुद्रित कराकर आम लोगों के बीच वितरित की जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आयोजित बैठक में डॉ. अरुण कुमार मंडल, डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, मो. शौकत अली, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, टीपी कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार भूषण, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार, प्रो. मनोज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार तथा शशिप्रभा समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
कोविड-19 के नियमों के तहत मनायी जाएगी बीपी मंडल की जयंती: उपेंद्र कुमार कोविड-19 के नियमों के तहत मनायी जाएगी बीपी मंडल की जयंती: उपेंद्र कुमार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.