बिहार में आसमानी खूबसूरती कहर बनकर लोगों पर बरस रही है. मंगलवार को दोपहर बाद मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय बाजार में भीड़ के बीच आसमानी बिजली अचानक गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
जबकि कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए.
यह घटना मुख्यालय बाजार स्थित बड़ी हाट के समीप विशाल हनुमान मंदिर के निकट की है जहां भोला महंथ के दो मंजिले इमारत के पानी टंकी के छत के एक कोना पर अचानक गिरे ठनका से मुख्यालय बाजार की रहने वाली पड़ोसी महिला 70 वर्षीय वृद्ध कबूतर देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि प्रखंड के वंशगोपाल पंचायत के बघरा निवासी 25 वर्षीया पिंकी देवी जो बाजार सब्जी लेने आयी थी वह भी जख्मी हो गयी.
दोनों को पुरैनी पीएचसी इलाज हेतु लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और चिकित्सक ने दोनों को खतरे से बाहर बताया.
जबकि कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए.
यह घटना मुख्यालय बाजार स्थित बड़ी हाट के समीप विशाल हनुमान मंदिर के निकट की है जहां भोला महंथ के दो मंजिले इमारत के पानी टंकी के छत के एक कोना पर अचानक गिरे ठनका से मुख्यालय बाजार की रहने वाली पड़ोसी महिला 70 वर्षीय वृद्ध कबूतर देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि प्रखंड के वंशगोपाल पंचायत के बघरा निवासी 25 वर्षीया पिंकी देवी जो बाजार सब्जी लेने आयी थी वह भी जख्मी हो गयी.
दोनों को पुरैनी पीएचसी इलाज हेतु लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और चिकित्सक ने दोनों को खतरे से बाहर बताया.
आसमान से बीच बाजार में टूटी आफत: बिजली गिरने से दो जख्मी, बाल-बाल बचे लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 14, 2020
Rating:
No comments: