मधेपुरा में कोरोना योद्धा बन रहे हैं शिकार, डॉक्टर सहित दस नए संक्रमित

मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को दस नए लोगों को कोरोना ने डंसा है। अधिकांश लोग स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 358 हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दस नए संक्रमितों में एक सदर अस्पताल के चिकित्सक, चार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, चार जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मी और एक मीडिया से जुड़ा व्यक्ति है। ये सभी मधेपुरा शहर में रहने वाले हैं। इस प्रकार जिला मुख्यालय शहर में ही कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप देखा जा रहा है।

जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को राज्य सरकार द्वारा कोशी और पूर्णिया प्रमंडल के कोरोना ग्रसितों के लिए रेफरल अस्पताल घोषित किया गया है।लेकिन यहां योगदान करने वाले कई चिकित्सकों की अनुपस्थिति देखी जा रही है। 

कोरोना का रेफरल अस्पताल तो इसे घोषित कर दिया लेकिन यहाँ कोरोना के श्वांस समस्या से ग्रसित  रोगियों के लिए अनिवार्य माना जाने वाला उपकरण  इनवेसिव वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है। इसका खुलासा गत शनिवार की देर रात हुआ जब किशनगंज से रेफर एक कोरोना मरीज़ को भेजा गया जिसे वेंटिलेटर सहित अन्य अत्यावश्यक स्वास्थ्य उपकरणों की जरूरत थी। ऐसी स्थिति में विवश होकर उक्त रोगी को भागलपुर भेजा गया।

बहरहाल कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उपाय बस यही बचा है कि घर में रहिये, सुरक्षित रहिये।
मधेपुरा में कोरोना योद्धा बन रहे हैं शिकार, डॉक्टर सहित दस नए संक्रमित मधेपुरा में कोरोना योद्धा बन रहे हैं शिकार, डॉक्टर सहित दस नए संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.