मधेपुरा जिले में लॉकडाउन 10 जुलाई से एक सप्ताह के लिए लागू किया गया है लेकिन इसका असर अभी इतना जल्दी दिख नहीं रहा है. सोमवार को फिर तेरह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अब जिले में इनकी संख्या 289 हो चुकी है.
आज अभियांत्रिकी विभाग पर गिरा है गाज
जिले में आज पाए जाने वाले तेरह कोरोना पॉजिटिव मामलों में राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के तीन कर्मी और एक कर्मी का पुत्र शामिल है. उधर शहर के एक कोरोना पीड़ित व्यावसायी के भाई, भाभी और दो बच्चों को भी कोरोना पीड़ित पाया गया है. उसके मृत पिता का रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है. इसके अतिरिक्त चौसा प्रखंड के दो, सदर प्रखंड के साहूगढ़ का एक, स्टेट बैंक का एक कर्मी और लोक निर्माण विभाग का एक कर्मी भी कोरोना पीड़ित पाया गया है.
प्रखंडवार मधेपुरा शिखर पर
प्रखंडवार कोरोना पीड़ितों की संख्या को देखें तो मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र में इनकी संख्या सर्वाधिक 86 है. दूसरे स्थान पर चौसा है जहां इसकी संख्या 51 है. बिहारीगंज में 22, आलमनगर में 10, गम्हरिया में 08, घैलाढ़ में 13, ग्वालपाड़ा में 15, कुमारखंड में 24, मुरलीगंज में 07, पुरैनी में 06, शंकरपुर में 16, सिंहेश्वर में 13 और उदाकिशुनगंज में 18 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
289 में से 213 मरीज़ हो चुके हैं स्वस्थ
वहीं एक अच्छी खबर यह है कि जिले में भले ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 289 हो चुकी हो, लेकिन इनमें से 213 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. अभी मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में मात्र 76 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं. इनमें आलमनगर के 05, चौसा के 11, घैलाढ़ के 02, मुरलीगंज के 04, शंकरपुर के 02, उदाकिशुनगंज के 02 और सदर प्रखंड मधेपुरा के सर्वाधिक 50 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं. जिले में अबतक 5128 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अभी 649 लोगों की जांच प्रक्रियाधीन है और 4156 लोगों को कोरोना नहीं पाया गया है.
आज अभियांत्रिकी विभाग पर गिरा है गाज
जिले में आज पाए जाने वाले तेरह कोरोना पॉजिटिव मामलों में राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के तीन कर्मी और एक कर्मी का पुत्र शामिल है. उधर शहर के एक कोरोना पीड़ित व्यावसायी के भाई, भाभी और दो बच्चों को भी कोरोना पीड़ित पाया गया है. उसके मृत पिता का रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है. इसके अतिरिक्त चौसा प्रखंड के दो, सदर प्रखंड के साहूगढ़ का एक, स्टेट बैंक का एक कर्मी और लोक निर्माण विभाग का एक कर्मी भी कोरोना पीड़ित पाया गया है.
प्रखंडवार मधेपुरा शिखर पर
प्रखंडवार कोरोना पीड़ितों की संख्या को देखें तो मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र में इनकी संख्या सर्वाधिक 86 है. दूसरे स्थान पर चौसा है जहां इसकी संख्या 51 है. बिहारीगंज में 22, आलमनगर में 10, गम्हरिया में 08, घैलाढ़ में 13, ग्वालपाड़ा में 15, कुमारखंड में 24, मुरलीगंज में 07, पुरैनी में 06, शंकरपुर में 16, सिंहेश्वर में 13 और उदाकिशुनगंज में 18 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
289 में से 213 मरीज़ हो चुके हैं स्वस्थ
वहीं एक अच्छी खबर यह है कि जिले में भले ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 289 हो चुकी हो, लेकिन इनमें से 213 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. अभी मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में मात्र 76 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं. इनमें आलमनगर के 05, चौसा के 11, घैलाढ़ के 02, मुरलीगंज के 04, शंकरपुर के 02, उदाकिशुनगंज के 02 और सदर प्रखंड मधेपुरा के सर्वाधिक 50 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं. जिले में अबतक 5128 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अभी 649 लोगों की जांच प्रक्रियाधीन है और 4156 लोगों को कोरोना नहीं पाया गया है.
कोरोना अपडेट: सोमवार को मधेपुरा जिले में कोरोना के मिले 13 मरीज़, कुल संख्या 289
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2020
Rating:
No comments: