केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों की चिंता छोड़ चुनावी चिंता में मदमस्त : छात्र नेता संजीव

छात्र नेता संजीव ने राजद के राज्य व्यापी आह्वान के तहत मधेपुरा प्रखंड राजद कार्यालय में गरीब अधिकार दिवस मनाते हुए कहा कि भाजपा डिजिटल रैली का प्रतिकार है राजद का गरीब अधिकार दिवस. 

डिजिटल रैली कर गरीबों के मरने और बदहाली का जश्न मनाने वाली भाजपा को जनता प्यारी नहीं कुर्सी प्यारी है. संजीव ने कहा कि एक तरफ देश एवं प्रदेश में कोरोना वायरस से लाखों लोग तंग, तबाह और परेशान हैं. भूख से लोग मर रहे हैं लेकिन भाजपा वर्चुअल चुनावी रैली कर सत्ता मोह को प्रदर्शित करने का काम किया है. 

वहीं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव हर समय श्रम वीर एवं प्रवासी मजदूरों को सुविधा एवं सुरक्षा पहुंचाने का काम किए हैं. आने वाला समय संघर्ष वीर तेजस्वी का है. उन्होंने बताया कि पार्टी आह्वान के तहत विभिन्न जगहों पर जोर शोर से गरीब अधिकार दिवस मनाया गया है. इसी कड़ी में राजद मधेपुरा सदर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं प्रधान महासचिव पप्पू कुमार के नेतृत्व में भी गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं प्रधान महासचिव पप्पू कुमार ने कहा कि सत्ता के लालची केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब एवं लाचार श्रम वीर तथा प्रवासी मजदूरों के बदहाली को नजर अंदाज कर सरकार के दायित्व से मुंह फेरने का काम किया है. आने वाले समय में इसके परिणाम भुगतने होंगें. गरीबों का बल राष्ट्रीय जनता दल है. हमेशा विपत्ति के इस घड़ी में भी राजद ने मजबूती से बेसहारों को सहारा देने का काम किया है जो सराहनीय है.

मोदी ने आज वर्चुअल रैली के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि उन्हें देश प्रदेश की चिंता नहीं बल्क सत्ता सुख की चिंता है.

मौके पर साहुगढ 01 पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव, छात्र नेता मंजेश यादव, ऋषिकेश विवेक, युवा नेता नीतीश कुमार, नेपोलियन जी, कुणाल किशोर, लल्लू यादव, राजदीप कुमार, सज्जन कुमार, आशीष कुमार, बाबुल आदि उपस्थित थे.
केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों की चिंता छोड़ चुनावी चिंता में मदमस्त : छात्र नेता संजीव केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों की चिंता छोड़ चुनावी चिंता में मदमस्त : छात्र नेता संजीव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.