मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत में स्थित एसबीआई बैंक शाखा के खाता धारक के खाता से साईबर क्रिमिनल के द्वारा रुपए निकालने का एक मामला प्रकाश में आया है.
इस बावत पीड़िता शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा रामनगर वार्ड संख्या 7 निवासी राधा देवी ने बताया कि 12 फरवरी को कवियाही हाट पर रुपया जमा निकासी करने वाले कारोबारी सुधीर यादव के पास अपना आधार कार्ड से अंगूठा देकर 10 हजार रूपये की निकासी की थी. उसके बाद लॉकडाउन में खाता चेक नहीं किये थे.
इधर जब 3 जून को पासबुक अपडेट कराये तो पता चला कि उसके बाद दिनांक 23 अप्रैल को खाता से 10 हजार रूपये, 24 अप्रैल को भी 10 हजार रूपये, 25 अप्रैल को 21 सौ रूपये, 31 मई को 500 रूपये, 1 जून को 135 रुपए खाता से बिना अंगूठा दिए निकाल लिया गया. जिसमे मेरे खाता नंबर 30988924141 से कुल 22735 रुपए की निकासी विभिन्न तारीखों में कर ली गई थी.
वहीं इस बावत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है.
इस बावत पीड़िता शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा रामनगर वार्ड संख्या 7 निवासी राधा देवी ने बताया कि 12 फरवरी को कवियाही हाट पर रुपया जमा निकासी करने वाले कारोबारी सुधीर यादव के पास अपना आधार कार्ड से अंगूठा देकर 10 हजार रूपये की निकासी की थी. उसके बाद लॉकडाउन में खाता चेक नहीं किये थे.
इधर जब 3 जून को पासबुक अपडेट कराये तो पता चला कि उसके बाद दिनांक 23 अप्रैल को खाता से 10 हजार रूपये, 24 अप्रैल को भी 10 हजार रूपये, 25 अप्रैल को 21 सौ रूपये, 31 मई को 500 रूपये, 1 जून को 135 रुपए खाता से बिना अंगूठा दिए निकाल लिया गया. जिसमे मेरे खाता नंबर 30988924141 से कुल 22735 रुपए की निकासी विभिन्न तारीखों में कर ली गई थी.
वहीं इस बावत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है.
सायबर अपराधी ने महिला के खाते से गायब किये 22735 रुपए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 06, 2020
Rating:

No comments: