सायबर अपराधी ने महिला के खाते से गायब किये 22735 रुपए

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत में स्थित एसबीआई बैंक शाखा के खाता धारक के खाता से साईबर क्रिमिनल के द्वारा रुपए निकालने का एक मामला प्रकाश में आया है.  

इस बावत पीड़िता शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा रामनगर वार्ड संख्या 7 निवासी राधा देवी ने बताया कि 12 फरवरी को कवियाही हाट पर रुपया जमा निकासी करने वाले कारोबारी सुधीर यादव के पास अपना आधार कार्ड से अंगूठा देकर 10 हजार रूपये की निकासी की थी. उसके बाद लॉकडाउन में खाता चेक नहीं किये थे. 

इधर जब 3 जून को पासबुक अपडेट कराये तो पता चला कि उसके बाद दिनांक 23 अप्रैल को खाता से 10 हजार रूपये, 24 अप्रैल को भी 10 हजार रूपये, 25 अप्रैल को 21 सौ रूपये, 31 मई को 500 रूपये, 1 जून को 135 रुपए खाता से बिना अंगूठा दिए निकाल लिया गया. जिसमे मेरे खाता नंबर 30988924141 से कुल 22735 रुपए की निकासी विभिन्न तारीखों में कर ली गई थी. 

वहीं इस बावत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है.

सायबर अपराधी ने महिला के खाते से गायब किये 22735 रुपए सायबर अपराधी ने महिला के खाते से गायब किये 22735 रुपए Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.