मधेपुरा में कोरोना के 19 नए मरीज, कुल पॉजिटिव हुए 121

मधेपुरा में मंगलवार को प्राप्त अधिकृत रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 19 नए मरीज़ पाए गए हैं। इनमें  घैलाढ़ के आठ, शंकरपुर के सात, उदाकिशुनगंज के तीन और चौसा के एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है।

कुमारखंड के बाद घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना का हमला हो चुका है और यहां के एक डाटा ऑपरेटर एक नर्स और एक गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

एक अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना को मात देकर आज मंगलवार को पंद्रह मरीज़  मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किये गए है। इस प्रकार अब तक जो 121 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं उनमें से 51 ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। अभी तक जिले में कोरोना से किसी की भी मौत नही हुई है। जिस एक महिला की मौत हुई भी है तो वह स्वस्थ्य होकर घर जा चुकी थी लेकिन पूर्व से केंसर पीड़ित होने के कारण उसकी मौत हुई थी।

मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की उम्र क्रमशः  35, 22, 14, 28, 22, 28, 18, 22, 28, 17, 40, 25, 21, 17, 41, 35, 28, 22 और 60 वर्ष है। इन सबों  को मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। मेडिकल कालेज में पूर्व से इलाजरत छह पूर्व कोरोना संक्रमितों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार घैलाढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर से 3 जून को 32 प्रवासियों के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 13 कर्मियों का स्वेब सैंपल लिया गया था। प्राप्त रिपोर्ट में 3 स्वास्थ्यकर्मी समेत 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पाॅजिटिव पाए गए प्रवासियों में तीन बरदाहा वार्ड 2 के और 2 लक्ष्मीनिया गांव वार्ड 6 के रहने वाले हैं। ये सभी रेड जोन से आए हुए थे, जिन्हें यहां आने के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।  घैलाढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी  डॉ. ललन कुमार बताते हैं कि इन तीन कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने  के बाद अब सभी कर्मियों की जांच करवाई जायेगी।
मधेपुरा में कोरोना के 19 नए मरीज, कुल पॉजिटिव हुए 121 मधेपुरा में कोरोना के 19 नए मरीज, कुल पॉजिटिव हुए 121 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.