मधेपुरा सदर प्रखंड मधेपुरा के मठाही से एक 27 वर्षीय युवक करोना से संक्रमित पाया गया. वहीं सिंहेश्वर सीएचसी में 54 लोगों के करोना का सेंपल लिया गया.
रविवार को बाबा सिंहेश्वर महाविद्यालय में कोरोना पोजेटीव के मामले निकलने के कारण वहाँ रह रहे 22 प्रवासियों का सेंपल सीएचसी सिंहेश्वर में लिया गया. जिसे सेंपल लेने के बाद होटल बिहार के आइसोलेशन सेंटर में सेंपल के रिजल्ट आने तक के लिए भेज दिया गया.
वहीं समूह से 32 इच्छुक लोगों का सेंपल लिया गया. सेंपल लेने के लिए आये कोरोना वारियर्स टेक्निशियन विजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार, राज कुमार सिन्हा, प्रभाष कुमार, संजय कुमार सज्जन आदि मौजूद थे.
रविवार को बाबा सिंहेश्वर महाविद्यालय में कोरोना पोजेटीव के मामले निकलने के कारण वहाँ रह रहे 22 प्रवासियों का सेंपल सीएचसी सिंहेश्वर में लिया गया. जिसे सेंपल लेने के बाद होटल बिहार के आइसोलेशन सेंटर में सेंपल के रिजल्ट आने तक के लिए भेज दिया गया.
वहीं समूह से 32 इच्छुक लोगों का सेंपल लिया गया. सेंपल लेने के लिए आये कोरोना वारियर्स टेक्निशियन विजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार, राज कुमार सिन्हा, प्रभाष कुमार, संजय कुमार सज्जन आदि मौजूद थे.
कोरोना के लिए सिंहेश्वर सीएचसी में लिया गया 54 लोगों का सैम्पल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2020
Rating:
No comments: