MACP का लाभ शिक्षकों को मिलने से सम्बंधित पत्र जारी होने पर शिक्षक संघ ने जताया आभार

चिर प्रतीक्षित माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाध्यापकों को MACP के लाभ संबंधी पत्र दिनांक 10/06/2020 को कोशी प्रमंडल R.D.D.E. सहरसा के कार्यालय द्वारा निर्गत किया जा चुका है.


इस आशय की जानकारी शिक्षक संघ के सचिव परमेश्वरी ने देते हर बताया कि सभी विभागों को यह MACP का लाभ पहले ही मिल चुका है, केवल शिक्षक ही इनसे वंचित थे. कोशी प्रमंडल सहरसा के शिक्षकों ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के माननीय अध्यक्ष सह निवेदन समिति के अध्यक्ष श्री केदारनाथ पांडेय MLC एवं जुझारू महासचिव शत्रुघन प्रसाद सिंह तथा प्रांतीय संयुक्त सचिव डा० अरुण कुमार यादव के प्रति आभार प्रकट किया है. जिनके अथक प्रयास से यह कार्य संपन्न हो पाया है.

साथ ही कोशी प्रमंडल संघ, पूर्व जिला सचिव सुपौल सत्यनारायण चौधरी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुस सम्मद जो कि माध्यमिक शिक्षक संघ के विधिवेत्ता हैं, के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट करता है. जिन्होंने दिन-रात परिश्रम कर इस कार्य को पूरा करने में अपना बहुमूल्य समय दिया है.

विशेष रूप से प्रमंडल अध्यक्ष रणजीत प्रसाद सिंह एवं सचिव परमेश्वरी यादव ने क्षेत्रीय शिक्षकोपनिदेशक एवं उनके सहकर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया है. उन्होंने बताया कि इससे 10, 20 एवं 30 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ मिला है. 
(नि. सं.)
MACP का लाभ शिक्षकों को मिलने से सम्बंधित पत्र जारी होने पर शिक्षक संघ ने जताया आभार MACP का लाभ शिक्षकों को मिलने से सम्बंधित पत्र जारी होने पर शिक्षक संघ ने जताया आभार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.