तेज आंधी तूफान से सैकड़ों आशियाने उजड़े, लोग हुये बेघर, तीन घायल

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की दोपहर तेज आंधी तूफान से सैकड़ों लोगों का आशियान उजड़ गया. लोग बेघर हो गये. वहीं आंधी में भेलवा पंचायत में पीपल वृक्ष के नीचे बैठे तीन लोग पेड़ गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. 

जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से सैकड़ों लोगों का आशियान उजड़ गया. जिससे लोग बेघर हो गये. भेलवा पंचायत के सखुवा भुट गांव में भैंस का चारा लेकर कुछ लोग बहियार से लोग आ रहे थे. तेज रफ्तार अंधी एवं बारिश को लेकर लोग पीपल के वृक्ष के नीचे आकर रूक गए. आंधी के कारण वृक्ष गिर गया और वे इसके नीचे दब गये. सभी को ग्रामीणों के मदद से काफी मसकद के बाद उन्हें निकाल कर गम्हरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया. घायल में सखुवा भुट गांव के सिकंदर यादव के 13 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार रविंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र ललित यादव एवं 60 वर्षीय बिहारी यादव शामिल है. 

-  उजड़ा आशियाना, रहने की हुई परेशानी -

आंधी काफी तेज होने के कारण गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में लोगों के आशियाने उजड़ गये. जिससे सभी लोग बेघर हो गये. लोगों का कहना है कि एक तो लॉकडाउन के कारण खाने के लाले पड़े थे. इस बीच यह प्राकृतिक अपदा ने हमलोगों का आशियाना छीन लिया. अब इसे कैसे उबरेंगे. कई लोग ऐसे है जो पूरा दिन काम करने के बाद घर राशन चलता है. लॉकडाउन के कारण  किसी तरह कर्ज लेकर अपना घर चलाते थे. घर के उजड़ जाने से रहने की परेशानी हो गयी. गम्हरिया निवासी सिंटू भगत, श्याम भगत, गोविंद भगत, उपेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, बिजेंदर यादव, रामानंद यादव, ब्रह्मदेव यादव, गजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, विष्णु देव यादव, राजेश भगत, बैजनाथ दास, अमरेंदर स्वर्णकार समेत सैकड़ों लोगों का आशियाना उजड़ गया.

- फसल नुकसान, किसान बर्बाद-

तेज आंधी बारिश से फलदार पेर टूट कर गिर गया. वही मक्का व मूंग के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. लोगों की माने तो पिछले वर्ष पेड़ में फल अच्छी नहीं हुई थी. लेकिन इस बार आम,  लीची अच्छे होने के आशार थे. आम एवं लीची के वृक्ष से छोटे छोटे फल टूटकर गिर गये. कई वृक्ष उखड़ गये है. किसानों ने बताया कि मक्का के पौधे को काफी नुकसान हुआ. अंचलाधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि तेज आंधी से हुई नुकसान के बारे में जानकारी मिली है. सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जायेगा.

तेज आंधी तूफान से सैकड़ों आशियाने उजड़े, लोग हुये बेघर, तीन घायल तेज आंधी तूफान से सैकड़ों आशियाने उजड़े, लोग हुये बेघर, तीन घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.