आज 1 मई 2020 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कार्यालय मधेपुरा में पार्टी की किसान सभा जिला इकाई मधेपुरा द्वारा कामरेड गणेश मानव की अध्यक्षता में 6 फीट की दूरी का ख्याल रखते हुए मजदूर दिवस मनाया गया.
इसमें कामरेड श्यामानंद गिरी, अधिवक्ता देवकिशोर देवता, अधिवक्ता संतोष मानव एवं अन्य कामरेड मौजूद रहे. जिला में कोरोना हेतु स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहने एवं गरीबों के बीच अनाज वितरण की कमी एवं भुखमरी पर सब ने रोष जताया गया.
वहीं बिना कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने तथा राशन कार्ड बनाने हेतु उचित प्रचार-प्रसार करने हेतु मांग भी की गई. (ए. सं.)
इसमें कामरेड श्यामानंद गिरी, अधिवक्ता देवकिशोर देवता, अधिवक्ता संतोष मानव एवं अन्य कामरेड मौजूद रहे. जिला में कोरोना हेतु स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहने एवं गरीबों के बीच अनाज वितरण की कमी एवं भुखमरी पर सब ने रोष जताया गया.
वहीं बिना कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने तथा राशन कार्ड बनाने हेतु उचित प्रचार-प्रसार करने हेतु मांग भी की गई. (ए. सं.)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते मनाया मजदूर दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 01, 2020
Rating:

No comments: