पूर्व प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ 20 लाख से अधिक राशि गबन करने के आरोप

मधेपुरा जिले में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी घैलाढ़ ने सोनाय उच्च  विद्यालय भान टैकटी के सेवानिवृत्त पूर्व प्रभारी प्राचार्य पर अपने सेवाकाल दौरान 20 लाख से अधिक विभिन्न सरकारी योजना की राशि के गबन करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज  कराया है ।

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी घैलाढ़ राम चन्द्र रमण ने सदर थाना मे आवेदन देकर आरोप लगाया कि निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पत्रांक 625 दिनांक 24 फरवरी 2020, जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 631 दिनांक 28 अप्रैल 2020, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 77 दिनांक 29 अप्रैल 2020 के प्राप्त पत्र के आलोक में  सेवानिवृत्त पूर्व प्रभारी प्राचार्य सोनाय उच्च विद्यालय भान टैकटी घैलाढ़ रामचन्द्र  यादव के खिलाफ निम्नलिखित वित्तीय अनियमितता निर्धारण  किया है, जिसमें श्री यादव ने अपने कार्यकाल में खाता संख्या 1007271010003210 14 लाख 64 हजार 37 रूपये, जिसमे 9 लाख 70 हजार 08 रूपये का विद्यालय में समायोजन है जबकि शेष 5 लाख 51 हजार 841 रूपये का समायोजन नहीं है, साथ ही उक्त राशि विद्यालय के रोकड़ में है, लेकिन विद्यालय में नहीं है ।

उन्होने आवेदन मे लिखा है कि श्री यादव के कार्यकाल में उक्त खाता से 2 लाख 78 हजार 352 रूपये की आय विभिन्न खाता से हुई जिसमें श्री यादव ने 2 लाख 68 हजार 578 की निकासी की गयी जिसमे 8 हजार रूपये का रोकड़ मे समायोजन किया गया लेकिन राशि विद्यालय में नहीं है।

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्री रमण ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि श्री यादव के कार्यकाल मे 2 लाख 46 हजार 5 हजार 39 रूपये की निकासी की गयी लेकिन उक्त राशि मे 1 लाख 4 हजार 4 सौ रूपये का हिसाब रोकड़ में जिक्र नहीं जिक्र है। उन्होने कहा कि श्री यादव  के कार्यकाल में खाता से 1करोड़ 30 लाख 13 हजार 8 सौ रूपये की आय लाभुक आधारित योजना से प्राप्त हुआ जिसमे 97 लाख 27 हजार 8 सौ रूपये  उनके द्वारा निकासी की गयी. जिसमें 4 लाख 73  हजार 8 सौ रूपये का  वाउचर नहीं है. उक्त राशि से श्री यादव ने 3 लाख का अभिश्रव उपकरण मद्ध से सीधे डाक द्वारा लेखा योजना कार्यालय को भेजा था जो अधूरा रहने के कारण वापस किया गया, जो श्री यादव लेने से इंकार किया।

उन्होने कहा कि तमाम जांच से प्रथम द्रष्टया  ऐसा प्रतीत होता है कि राशि का गबन किया गया है । थानाध्यक्ष से अनुरोध किया कि सुसंगत घारा तहत केस दर्ज की जाय । थानाध्यक्ष  सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामला दर्ज किया जा रहा है।
पूर्व प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ 20 लाख से अधिक राशि गबन करने के आरोप पूर्व प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ 20 लाख से अधिक राशि गबन करने के आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.