
आक्रोशित लोगों ने बुढावे स्थित आईएलएफएस के कार्यालय के बाहर सड़क पर लाश को रख कर 8 घंटा तक सडक जाम रखा ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर पीपरा मार्ग एनएच 106 पर बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे एनएच 106 में चल रहे कार्य में गिट्टी डाल रहे मशीन की चपेट में आ जाने के रूपौली वार्ड नंबर 1 निवासी 40 वर्षीय ललन कुमार यादव बुरी तरह जख्मी हो गए जो कंपनी के सुपरवाइजर हैं और मुन्ना यादव ठिकेदार के अंदर कार्य का संपादन कर रहे थे । वहाँ कार्य में लगे लोगों ने जख्मी अवस्था में ललन को सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया । जहां चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृतक वर्ष 2018 से आईएलएफएस कंपनी के ठेकेदार मुन्ना यादव के साथ काम करता था । मृतक के परिजनों को घटना के 6 घंटे बाद घटना की जानकारी दी गई ।
घटना की जानकारी घटना के कई घण्टे बाद परिजनों को दी गई और देर शाम शव को मृतक के गांव रुपौली पंचायत के वार्ड नं 01 लाया गया । जहां पूरे रात मामला सलटाने के लिए जद्दोजहद चलता रहा । लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे । धीरे धीरे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलने लगी और खबर आग की तरह फैल गई । लोगों ने आईएलएफएस के बुढावे पलांट के आगे लाश को रख कर जाम कर दिया ।
वहीँ स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से व कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ भी किया लेकिन कोई अधिकारी सामने नही आने से समुचित जानकारी नहीं मिल सकी ।
कंपनी की लापरवाही, स्थल पर नहीं थी सेफ्टी टीम: यदि घटना स्थल पर सेफ्टी टीम होती तो शायद ललन की जान बच सकती थी । लेकिन कंपनी के द्वारा सेफ्टी टीम का नहीं होना कंपनी के कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है । वही परिजन का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा 2 साल में कुछ ही महीने का वेतन दिया गया था ।
आईएलएफएस के स्थानीय कर्मियों द्वारा पहल पर करीब 3 बजे 5 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने की बात कही । बाद में मामला किसी तरह शांत हुआ.

दुःखद: एनएच 106 निर्माण के दौरान मशीन के चपेट में आने से निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2020
Rating:

No comments: