मूंग की फसल बकरी चर जाने पर जमकर हुई मारपीट में दो जख्मी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव वार्ड नंबर 05 में किसानों द्वारा लगाई गई फसल पशुपालक की बकरी चर गई, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट.

वहीं मारपीट के दौरान रवीन्द्र शर्मा 47 वर्षीय एवं रेखा देवी 40 वर्षीय गंभीर रूप से जख्मी हो गई. दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में किया गया. 

घायल महिला मीरा देवी ने बताया कि राजेन्द्र शर्मा के खेत में लगे मूंग की फसल को मेरी बकरी खा गई, जिस के बाद राजेंद्र शर्मा, गजो शर्मा, सचिन शर्मा, गंजा शर्मा, मनु शर्मा, नितिन शर्मा, दुखनी देवी, धनिया देवी, मंजू देवी आदि ने मिलकर मेरे घर आए और गाली गलौज करने लगे. मेरा पति रवीन्द्र शर्मा इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मिलकर मेरे पति के साथ लाठी डंडा से प्रहार कर मारपीट करने लगा जिस को बचाने हम दौड़े तो मेरे ऊपर इन सभी लोगों ने लाठी डंडा से प्रहार कर मुझे और पति को जख्मी कर सिर फोड़ दिया, जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई.

वहीं इलाज के दौरान डॉक्टर ने मरीज रविंदर शर्मा के गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. उधर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि घायल पीड़िता द्वारा आवेदन नहीं मिला है लेकिन घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर घटनास्थल की सही जांच कर एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

मूंग की फसल बकरी चर जाने पर जमकर हुई मारपीट में दो जख्मी मूंग की फसल बकरी चर जाने पर जमकर हुई मारपीट में दो जख्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.