क्वारंटाईन सेंटर में मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने हेतु शिविर का आयोजन

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड में कोरोना वायरस के तहत लॉकडाउन में फँसे मजदूरों को वापस लाने के लिए बने क्वारंटाईन सेंटर में मनरेगा योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया. 

शिविर में प्रवासी मजदूर को सौ दिन का रोजगार मुहैया कराने हेतु मनरेगा के तहत जॉब कार्ड देने की बात कही. इस बावत मनरेगा पीओ मनोज कुमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा क्वारंटाईन सेंटर में कुल 186 प्रवासी मजदूर आए हैं, जिसमें 135 अकुशल, 36 अर्धकुशल तथा 15 कुशल मजदूर हैं जिसमें 34 ऐसे मजदूर है जिन्हें पूर्व से जॉब कार्ड था तथा 12 मजदूर को नया जॉब कार्ड कैम्प के तहत निर्गत कर दिया गया है. शेष मजदूर अभी क्वारंटाईन सेंटर में भर्ती हैं जिन्हें जॉब कार्ड दिया जाएगा. इस हेतु उन सभी मजदूर से  जॉब कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कागजात भी जमा करा लिया गया है. 

उन्होंने कहा कि क्वारंटाईन सेंटर में जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण भी करवाया जाएगा. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सह पसंस सुदीप ठाकुर उर्फ गुडडू, पंचायत तकनीकी सहायक आशीष कुमार सिंह, पीआरएस कार्तिक कुमार, सुशांत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रदीप उरांव सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.
क्वारंटाईन सेंटर में मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने हेतु शिविर का आयोजन क्वारंटाईन सेंटर में मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने हेतु शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.