डाक कर्मियों ने राशि जमाकर 300 महादलित परिवारों के बीच किया राशन किट का वितरण

मधेपुरा के मुरलीगंज मंडल डाक कर्मियों द्वारा सहयोग राशि इकट्ठी कर वार्ड नंबर 5, 8, 9 के 300 महादलित परिवारों के बीच राशन किट का किया गया वितरण.


डाक परिवार मुरलीगंज मंडल के डाक कर्मियों ने आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर वैश्विक महामारी में भोजन की समस्या से जूझ रहे 300 महादलितों के बीच राशन किट का वितरण किया. आज मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के महादलित बस्ती वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 9 में राशन का वितरण किया गया. 
मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की पार्षद पूनम देवी के निवास स्थान पर आज दिन के 3:00 बजे महादलित बस्ती के लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया. 

मौके पर जानकारी देते हुए डाक निरीक्षक मुरलीगंज संतोष कुमार चौधरी एवं शाखा डाकपाल प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में बचाव के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन कर घरों में रहने के आदेश पर इन महादलितों के बीच भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई. इन लोगों का मुख्य पेशा जो सूअरों को पालना एवं बांस से हस्त निर्मित सामान बनाकर बेचना, इन लोगों का मुख्य पेशा रहा है. इस विकट परिस्थिति में ये ना तो घर से बाहर निकल पाते हैं और ना ही इनके पास अब खाने पीने को कुछ बचा है. ऐसी परिस्थिति में हम डाक कर्मियों द्वारा आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर 2 किलो चूड़ा, 1 किलो मूढ़ी, सरसों तेल ढाई सौ ग्राम, नमक का पैकेट 1 किलोग्राम, डिटॉल साबुन 2, भुजिया का पैकेट दो पीस 50 ग्राम, सब्जी मसाले के पैकेट का किट बनाकर 300 महादलितों के बीच वितरण किया गया. 

वही राहत सामग्री वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 9 की पूनम देवी एवं डाक निरीक्षक मुरलीगंज श्री संतोष कुमार चौधरी, डाकपाल महेंद्र प्रसाद यादव के हाथों वितरण किया गया. 

मौके पर उप डाकपाल महेंद्र प्रसाद यादव, डाक सहायक संजीत चौधरी, शाखा डाकपाल मुरलीगंज प्रशांत कुमार, श्री निरंजन कुमार, श्री नवीन कुमार, मनोज कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार बघेला, श्री सुमित कुमार, जयप्रकाश यादव, मुरलीधर कुमार रमन, श्री परमेश्वरी मंडल, लड्डू सिंह आदि मौजूद थे.
डाक कर्मियों ने राशि जमाकर 300 महादलित परिवारों के बीच किया राशन किट का वितरण डाक कर्मियों ने राशि जमाकर 300 महादलित परिवारों के बीच किया राशन किट का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.