युवा राजद प्रदेश महासचिव द्वारा 400 पैकेट राशन किट का किया गया वितरण

मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 4 में राशन किट का वितरण मनोज कुमार प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार सह पार्षद मुरलीगंज नगर पंचायत द्वारा गरीब दिहाड़ी मजदूर, ठेला चलाने वाले, पत्ते बीनने वाले, ग़रीब बस्तियो में अपाहिजों, निराश्रित, वृद्धों, दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमन्द लोगों के बीच आज पहले दिन 200 राशन किट का वितरण किया गया.


मौके पर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में लोगों की सबसे बड़ी समस्या पेट की समस्या बन गई है, ऐसे में वार्ड के सभी लोगों के लिए लगभग 400 पैकेट राशन वितरण किया जाना है. जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते थे उनकी मजदूरी अभी खत्म हो गई है. उनके घर के राशन भी खत्म हो चुके हैं. ऐसे में इनके जीवन को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे ऐसे में इन्हें कुछ दिनों के लिए राहत का पैकेट जिसमें आटा 5 किलो, चावल ढाई किलो, दाल 500 ग्राम, आलू 1 किलो, सर्फ़ दो सौ ग्राम, साबुन एक कपड़े का एक हाथ धोने के लिए, नमक 500 ग्राम और 2 मास्क का वितरण किया गया. 

मौके पर मनोज कुमार प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार आशा देवी पूर्व जिला पार्षद सदस्य रणधीर कुमार, नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल मुरलीगंज मधेपुरा, राकेश कुमार रंजन, भल्डु यादव, विनोद कुमार गुप्ता, दीपक साह आदि मौजूद थे.

युवा राजद प्रदेश महासचिव द्वारा 400 पैकेट राशन किट का किया गया वितरण युवा राजद प्रदेश महासचिव द्वारा 400 पैकेट राशन किट का किया गया वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.