स्वर्णकार संघ द्वारा जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा साप्ताहिक राशन किट

मधेपुरा के मुरलीगंज में स्वर्णकार संघ द्वारा भोजन बनाने के कच्चे सामान का साप्ताहिक राशन किट जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा है.

मुरलीगंज हाट बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला अग्रसेन भवन में स्वर्णकार संघ ने जरूरतमंद, विकलांग, वृद्ध, वृद्ध महिलाएं, दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों के परिवारों के बीच सप्ताह भर के राशन किट का वितरण किया. 

मौके पर जानकारी देते हुए स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष बोला सोनी एवं महामंत्री दिलीप स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन में इन मजदूरों एवं श्रमिक वर्ग के लोगों के परिवारों में भोजन के निवाले के लाले पड़ गए थे. ऐसे में यह राशन किट भले ही लंबा ना चले लेकिन सप्ताह भर जरूर जा सकता है. इसमें चावल 4 किलोग्राम, आटा 1 किलोग्राम, दाल 500 ग्राम, आलू 1 किलो, बिस्कुट दो पैकेट, साबुन एक पीस, सरसों का तेल 200 ग्राम, नमक एक पैकेट, मूढी 500 ग्राम, चूड़ा एक किलोग्राम डालकर एक किट तैयार किया गया है. जिसे आज लगभग 150 लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग  के नियमों का पालन करते हुए वितरण किया गया. 

वहीं शुक्रवार 10 अप्रैल को भी इसी तरह डेढ़ सौ जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण किया जाएगा. 

मौके पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, उपाध्यक्ष भोला सोनी, महामंत्री दिलीप स्वर्णकार, सचिव रामकुमार स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, श्री चलित्रर स्वर्णकार, श्री सत्यनारायण स्वर्णकार, भुपेंद्र स्वर्णकार, संजय सोनी, कुंदन स्वर्णकार, चंदन स्वर्णकार, विजय स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, उमेश सोनी, पंकज सोनी, अमित शाह, कुंदन स्वर्णकार, डब्लू स्वर्णकार, रविन्द्र स्वर्णकार, गोपाल स्वर्णकार, अरूण स्वर्णकार सहित सभी सदस्य मौजूद थे.
स्वर्णकार संघ द्वारा जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा साप्ताहिक राशन किट स्वर्णकार संघ द्वारा जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा साप्ताहिक राशन किट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.