लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी, प्रशासन एवं मीडिया कर्मी ने संयुक्त रूप से निकाली सद्भावना पदयात्रा

पुलिसकर्मी, प्रशासन एवं मीडिया कर्मी ने संयुक्त रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली सद्भावना पदयात्रा.

मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु लॉकडाउन की परिस्थति में घरों से बाहर ना निकलने एवं लॉकडाउन का पालन नगर वासियों से करवाने हेतु मुरलीगंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस, पत्रकार एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने सद्भावना पदयात्रा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली. 

मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार एवं मुरलीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद एवं मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मुरलीगंज थाने में पदस्थापित तमाम पुलिस पदाधिकारी, तमाम मीडिया कर्मी एवं कमाण्डो बल के जवान, महिला पुलिस जवान हाथों में तख्ती लिए जिसमें लिखा था मुरलीगंज प्रशासन का सहयोग करें, संसार के लिए आप एक व्यक्ति हैं लेकिन परिवार के लिए पूरा संसार, खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क,रें अपने हाथों से अपनी सुरक्षा करें, कोई रोड पर ना निकले. 

मौके पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि इस सद्भावना यात्रा का एक ही उद्देश्य है कि लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें एवं पहले खुद सुरक्षित रहें और घर से बाहर ना निकल कर दूसरे को भी सुरक्षित रखे. लॉकडाउन के पालन में मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एवं मुरलीगंज प्रखंड वासियों का भरपूर सहयोग रहा है. अगर इसी तरह का सहयोग बरकरार रहा तो हम लोग पूरी तरह कोरोना पर विजय पा लेंगे. 
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह की सद्भावना यात्रा से लोगों में एक संदेश जाएगा और वे घरों से बाहर न निकलकर अपने आप को सुरक्षित रखेंगे.

मौके पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत शंकर प्रसाद, त्रिलोकी नाथ शर्मा, राजेंद्र सिंह, मृत्युंजय झा, मृत्युंजय कुमार, श्याम देव ठाकुर, राम बहादुर सिंह, प्रेमचंद पासवान, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार वर्मा, राकेश कुमार, कमाण्डो बल के जवान अजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, पुलिस बल के जवान मोहन कुमार, थाने के सभी चौकीदार, महिला चौकीदार, महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी, रीमा कुमारी, अन्य महिला पुलिसकर्मी एवं मीडिया कर्मियों में डॉ संजय कुमार, विनोद कुमार उर्फ राजा, बाबू अर्जुन भगत, रमन कुमार, रंजीत सुमन, चंचल कुमार, संतोष सौरभ, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, मुकेश मनी, शुभकरण कुमार, चिराग अग्रवाल कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी, प्रशासन एवं मीडिया कर्मी ने संयुक्त रूप से निकाली सद्भावना पदयात्रा लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी, प्रशासन एवं मीडिया कर्मी ने संयुक्त रूप से निकाली सद्भावना पदयात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.